Header Ads Widget

पैदल चलकर पहुंचेंगे वैष्णो देवी के मंदिर राहुल गांधी

 


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 9 और 10 सितंबर को 2 दिन के दौरे पर जम्मू पहुंच रहे हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली से सीधा जम्मू एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद राहुल गांधी जम्मू से कटरा का रुख करेंगे. इस दौरान जम्मू और कटरा के बीच जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके स्वाìगत के लिए कार्यक्रम रखे हैं. कटरा पहुंचने के बाद राहुल गांधी श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पैदल जाएंगे उनके साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और प्रदेश के पदाधिकारी भी पैदल माता वैष्णो देवी की यात्रा करेंगे. दोपहर बाद तक वैष्णो देवी पहुंचने के बाद राहुल गांधी वहां शाम की आरती में भाग लेंगे और रात को माता वैष्णो देवी के भवन में ही आराम करेंगे. शुक्रवार सुबह राहुल गांधी पैदल माता वैष्णो देवी भवन से कटरा आएंगे और फिर कटरा से जम्मू के लिए रवाना होंगे. जम्मू पहुंचते ही राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. शुक्रवार करीब 11:30 बजे जम्मू में राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.

Post a Comment

0 Comments