Header Ads Widget

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में अफगान संकट पर चर्चा की संभावना, चीन ने दिए संकेत

 

Brics summit likely to discuss Afghan crisis, China hints

Verified

चीन ने शुक्रवार को संकेत दिया कि इस महीने होने जा रहे ब्रिक्स सम्मेलन में काबुल में अमेरिका समर्थित सरकार को तालिबान की तरफ से सत्ता से हटाने के बाद अफगानिस्तान में उत्पन्न संकट पर चर्चा होने की संभावना है. तेरहवां ब्रिक्स सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में डिजिटल तरीके से होगा.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वीनबिन ने यहां प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ‘‘ ब्रिक्स उभरते बाजार एवं विकासशील देशों के बीच सहयोग का अहम मंच है. यह अंतरराष्ट्रीय विषयों में सकारात्मक स्थायित्वकारी रचनात्मक ताकत है.’’ प्रवक्ता से सवाल पूछा गया था कि क्या आगामी ब्रिक्स सम्मेलन में अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा होगी |

वांग ने कहा कि ब्रिक्स देशों में बातचीत और समन्वय बनाए रखने और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और साझा हित के क्षेत्रीय मुद्दों पर बयान देने की अच्छी परंपरा है। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की एक बैठक के माध्यम से अफगान मुद्दे पर पहले से ही "बातचीत और समन्वय" है।

Post a Comment

0 Comments