19 सितंबर से शुरू होगा IPL
आईपीएल 2021 जो की कोरोना वायरस की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया था वो अब 19 सितंबर 2021 में दोबारा से शुरू होने जा रहा है |
आईपीएल 2021 के 31 मैच अभी बाकी है जिसमे पहला मैच मुंबई बनाम चेन्नई का है जोकी 19 सितंबर को होने वाला है
इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
आईपीएल 2021 में अभी भी 31 मैचों का आयोजन होना बाकी है. ये सभी मैच यूएई के तीन वेन्यू शारजाह अबू धाबी में खेले जाएंगे. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक 10 अक्टूबर को दुबई में पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद एलिमिनेटर मैच 11 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा. इसके बाद 13 अक्टूबर शारजाह में ही क्वालीफायर-2 खेला जाएगा.
वहीं पहला मैच दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियस के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैचों की शुरुआत होगी. आईपीएल 2021 में अभी भी 31 मैचों का आयोजन होना बाकी है. ये सभी मैच यूएई के तीन वेन्यू शारजाह अबू धाबी में खेले जाएंगे. इस सीजन का खिताबी मैच 15 अक्टूबर को खेला जाना है.
बता दें कि बीसीसीआई आईपीएल 2021 के फेस-2 के मैचों के शेड्यूल का ऐलान जल्द ही करेगा. आईपीएल 2021 के तुरंत बाद भारत को यूएई और ओमान में टी20 विश्व कप खेलना है.
बीसीसीआई के नए शेड्यूल के अनुसार, 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से आईपीएल के बाकी बचे सीजन की शुरुआत होगी.
0 Comments