Header Ads Widget

फ्रेंडशिप डे शायरी || Friendship Day Shayari 2021

 Friendship Day Shayari 2021



हाथ थामा हे मेरा तो

भरोसा भी रखना ए दोस्त 

में खुद डूब जाऊंगा मगर 

तुम्हे डूबने नहीं दूंगा   


लोग रूप देखते हे हम दिल देखते हे 

लोग सपने देखते हे हम हकीकत देखते हे 

लोग दुनिया देखते हे और हम दोस्तों में 

दुनिया देखते हे 

friendship shayari in hindi

दोस्ती ज़िन्दगी का वो खूबसूरत लम्हा हे 

जिसका अंदाज सभी रिश्तो से निराला हे 

जिसे मिल जाये वो तन्हाई में भी खुश हे 

और जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला हे 



ना हम किसी से जलते हे 

ना किसी से डरते हे 

हम वो हे जो लड़कियों पर नहीं 

अपने दोस्तों पर मरते हे। 



दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती हे 

दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती हे 

दोस्ती नादान हो तो टूट जाती हे 

मगर दोस्त आप जैसे हो तो 

इतिहास बनाती हे 

friendship status on whatsapp

कुछ रिश्ते खून के होते हे तो 

कुछ रिश्ते पैसो के होते हे 

जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ता निभाते हे 

शायद लोग उन्हें दोस्ती कहते हे 


अक्शर लोग हमें पूछते हे की 

इतने गम में भी खुश कैसे रहते हो 

तो हमने भी कहा दुनिया साथ दे या न दे 

मगर मेरे दोस्त हमेंशा हमारे साथ रहते हे 


कौन कहता हे की दोस्ती 

बरबाद करती हे 

अगर निभाने वाले हो तो 

दुनिया याद करती हे 



किस हद तक जाना हे ये कौन जानता हे 

किस मंजिल को पाना हे ये कौन जानता हे 

दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो यारों 

किस रोज बिछड़ जाना हे ये कौन जानता हे 


कौन कहता हे की दोस्ती 

बराबरी में होती हे 

मगर सच तो ये हे की दोस्ती में

कोई बराबरी नहीं होती 

फ्रेंडशिप डे शायरी || Friendship Day Shayari 2021

Post a Comment

0 Comments