हाथ थामा हे मेरा तो
भरोसा भी रखना ए दोस्त
में खुद डूब जाऊंगा मगर
तुम्हे डूबने नहीं दूंगा
लोग रूप देखते हे हम दिल देखते हे
लोग सपने देखते हे हम हकीकत देखते हे
लोग दुनिया देखते हे और हम दोस्तों में
दुनिया देखते हे
दोस्ती ज़िन्दगी का वो खूबसूरत लम्हा हे
जिसका अंदाज सभी रिश्तो से निराला हे
जिसे मिल जाये वो तन्हाई में भी खुश हे
और जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला हे
अपने दोस्तों पर मरते हे।
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती हे
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती हे
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती हे
मगर दोस्त आप जैसे हो तो
इतिहास बनाती हे
कुछ रिश्ते खून के होते हे तो
कुछ रिश्ते पैसो के होते हे
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ता निभाते हे
शायद लोग उन्हें दोस्ती कहते हे
अक्शर लोग हमें पूछते हे की
इतने गम में भी खुश कैसे रहते हो
तो हमने भी कहा दुनिया साथ दे या न दे
मगर मेरे दोस्त हमेंशा हमारे साथ रहते हे
कौन कहता हे की दोस्ती
बरबाद करती हे
अगर निभाने वाले हो तो
दुनिया याद करती हे
किस हद तक जाना हे ये कौन जानता हे
किस मंजिल को पाना हे ये कौन जानता हे
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो यारों
किस रोज बिछड़ जाना हे ये कौन जानता हे
मगर सच तो ये हे की दोस्ती में
कोई बराबरी नहीं होती
0 Comments